यदि ऐसा होगा तो टीम इंडिया को मिलेंगे 10 लाख डॉलर

Tuesday, Mar 21, 2017 - 08:19 PM (IST)

दुबई: विश्व की नंबर एक टीम भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एक अप्रैल की रैंकिंग की समय सीमा पर अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखेगा जिसके लिये उसे 10 लाख डॉलर (लगभग 6.50 करोड़ रूपए) मिलेंगे। विराट कोहली की टीम इंडिया का चोटी का स्थान बरकरार रहेगा जबकि दूसरे स्थान के लिये आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा। 

यदि स्टीवन स्मिथ की टीम भारत के खिलाफ धर्मशाला में चौथा और अंतिम टेस्ट ड्रा करा जाती है तो उसका दूसरा स्थान बना रहेगा। यदि ऑस्ट्रेलिया हारता है और दक्षिण अफ्रीका हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतता है या ड्रा करा लेता है तो वह दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा। दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को पांच लाख डॉलर और तीसरे नंबर की टीम को दो लाख डॉलर मिलेंगे। 

Advertising