टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज – विन्सेंट को हराकर कार्लसन सयुंक्त बढ़त पर
punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 07:32 PM (IST)

वाई कान जी, नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 85वे संस्करण के दूसरे राउंड में विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें जर्मनी के विन्सेंट केमर को काले मोहरो से पराजित करते हुए प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है । इस जीत के साथ कार्लसन नीदरलैंड के अनीश गिरि और उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक के साथ 1.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है । अनीश गिरि नें भारत के डी गुकेश को क्यूजीडी ओपनिंग में मात्र 27 चालों में पराजित किया जबकि पहले दिन जीतने वाले अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक नें यूएसए के फबियानों करूआना के खिलाफ बाजी ड्रॉ खेली ।भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें काले मोहरो से दिग्गज यूएसए के खिलाड़ी लेवोन आरोनियन से तो अर्जुन एरिगासी नें यूएसए के वेसली सो को बराबरी पर रोकते हुए लगातार दूसरा मुक़ाबला ड्रॉ खेला । अन्य परिणामों में चीन के डिंग लीरेन नें ईरान के परहम मघसूदलू से तो रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट ने नीदरलैंड के जॉर्डन फॉरेस्ट से बाजी ड्रॉ खेली ।