विश्व कप और विश्व चैंपियनशिप पर हैं तीरंदाज तरूणदीप की निगाहें

Sunday, Aug 06, 2017 - 05:35 PM (IST)

कोलकाता: अनुभवी तीरंदाज तरूणदीपराय ने भारतीय टीम में अपनी वापसी को सबसे मुश्किल करार देते हुए कहा कि अब उनकी निगाह इस साल विश्व कप और विश्व चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने पर लगी हैं।  यह दो बार का ओलंपियन एक साल से भी अधिक समय बाद विश्व कप में भाग लेगा।

उन्हें पिछले साल रियो ओलंपिक से पहले टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्हें अब युवा अतनु दास और सचिन गुप्ता से कड़ी चुनौती मिल रही है और इस अनुभवी तीरंदाज पर निश्चित तौर पर दबाव है।  राय ने  कहा कि यह मेरी सबसे मुश्किल वापसी रही। मैं अब युवा नहीं हूं और अब हर साल प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में वापसी करना गौरव की बात है। उम्मीद है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अपना स्थान बरकरार रखूंगा। राय ने कहा कि उनकी निगाह इस साल के आखिर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप पर लगी हैं।  उन्होंने कहा कि अगले साल एशियाई खेल भी होने हैं लेकिन मैं अभी उतने आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं। अभी मेरा ध्यान इस साल के विश्व कप और फिर विश्व चैंपियनशिप (अक्तूबर में मैक्सिको में) पर टिकी हैं।
 

Advertising