बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम ने एसिड अटैक की खबरों का किया खंडन, बताया सच

Thursday, Jul 13, 2017 - 03:44 PM (IST)

लंदन: मंगलवार सेे खबरें आ रहीं थी कि बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल पर इंग्लैंड में परिवार सहित एसिड अटैक हुआ। वहीं तमीम ने उनके खिलाफ चल रही ऐसी खबरों का खंडन किया है। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए बताया कि एसिड अटैक की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। 

तमीम ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘मैं अपने प्रसंशकों को बताना चाहता हूं कि मैं अपने निजी कारणों के चलते काउंटी क्रिकेट छोड़ रहा हूं। मीडिया में कुछ खबरें आ रहीं थी कि मुझ पर एसिड अटैक हुआ लेकिन यह सच नहीं हैं। क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड मेरा सबसे पसंदीदा जगह है और यहां के लोग काफी दयालु हैं। मैं अपने फैंस को बताना चाहता हूं कि मैं जरुरी काम के लिए वापिस जा रहा हूं और भविष्य में होने वाले वहां मैचों में जाऊंगा।’’ 

हालांकि एसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया, लेकिन तमीम के क्लब छोडऩे की बात को ही दोहराया। एसेक्स ने एक बयान में लिखा, ‘‘क्लब पुष्टि करता है कि विदेशी खिलाड़ी तमीम ने निजी कारणों से तत्काल प्रभाव से क्लब छोड़ दिया है।’’  

बता दें कि बांग्लादेश और ब्रिटेन में बुधवार को मीडिया रिपोर्ट में आया कि तमीम जब अपनी पत्नी और बच्चे के साथ वहां के ऐक स्थानीय रेस्टोरेंट में खाना खाकर बाहर निकले थे तभी उन पर एसिड फेंका गया था। उस वक्त उनकी पत्नी ने हिजाब पहना हुआ था, जिसके बाद क्रिकेट जगत हैरानी में पड़ गया था। 

Advertising