तमिलनाडु ने बंगाल को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी जीती

Monday, Mar 20, 2017 - 05:32 PM (IST)

नई दिल्ली: सीनियर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की शानदार शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्राफी एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज बंगाल को 37 रन से हरा दिया। तमिलनाडु ने इस राष्ट्रीय एक दिवसीय चैम्पियनशिप में तीसरी बार बंगाल को हराया है। इससे पहले 2008-09 और 2009-10 में भी वह बंगाल को हरा चुके हैं।   

तमिलनाडु ने 47 . 2 आेवर में 217 रन बनाये जिसमें कार्तिक के 112 रन शामिल थे । कार्तिक ने अपनी पारी में 14 चौके लगाये । बंगाल के लिये मोहम्मद शमी ने 26 रन देकर चार और अशोक डिंडा ने 36 रन देकर तीन विकेट लिये। तमिलनाडु के गेंदबाजों ने हालांकि उदा प्रदर्शन करते हुए बंगाल को 180 रन पर समेट दिया। ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 17 रन दिये ।   

श्रीवत्स गोस्वामी (23) और अभिमन्यु ईश्वरन (1)सस्ते में आउट हो गए । कप्तान मनोज तिवारी भी सिर्फ 32 रन बना सके और विजय शंकर ने उन्हें बोल्ड कर दिया।  सुदीप चटर्जी (58) और अनुस्तूप मजूमदार (24) ने पांचवें विकेट के लिये 65 रन जोड़े । स्पिनर राहिल शाह ने इस साझेदारी को तोड़ा।   

Advertising