भारतीय टेबल टेनिस का ‘गोल्डन डे’ जीते दोनों स्वर्ण

Sunday, Mar 06, 2016 - 11:58 AM (IST)

कुआलालम्पुर:  भारत की पुरुष और महिला टीमों ने इतिहास रचते हुए विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप की दूसरी डिवीजन में स्वर्ण पदकों पर कब्जा कर देश को गौरव प्रदान कर दिया। भारतीय टीमों ने 24 घंटे के अंदर नया इतिहास रच दिया। भारतीय महिला टीम ने पहले लक्जमबर्ग को 3-1 से हराकर खिताब जीता और फिर पुरुष टीम ने शनिवार को ब्राजील को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारतीय टीमों ने इस सफलता के साथ चैंपियंस डिवीजन के लिये भी क्वालिफाई कर लिया।  
 
यह पहला मौका है जब भारतीय महिला टीम ने अपने सभी मुकाबले जीते। उसने पहले और दूसरे चरण में अपने सभी आठ मुकाबलों में जीत हासिल की। पुरुष टीम को सिर्फ ग्रुप में नाईजीरिया से पराजय मिली थी। 
 
महिला फाइनल में मौमा दास ने डेनियल कोंसब्रक को 3-0 से पराजित किया। मणिका बत्रा ने टेसी गोंडरिंगर को 3-1 से पराजित कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। के शामिनी अपना मुकाबला साराह डी नटे से 0-3 से हार गयीं लेकिन मणिका ने डेनियल को 3-0 से हराकर भारत को यादगार जीत दिला दी। मणिका और मौमा दास ने इस जीत के बाद कहा,‘‘ यह हमारे लिये ऐसा यादगार अनुभव है जिसे हम पूरी जिंदगी याद रखेंगे।’’  
Advertising