हरमीत टेबल टेनिस खिलाडिय़ों में टॉप 100 में पहुंचे

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2017 - 08:08 PM (IST)

नई दिल्ली: हरमीत देसाई दुनिया के शीर्ष 100 टेबल टेनिस खिलाडिय़ों में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बन गये हैं। हरमीत ताजा टेबल टेनिस रैंकिंग में अब 95वें नंबर पर पहुंच गये हैं। शीर्ष 100 में अचंत शरत कमल और सौम्यजीत घोष दो अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं। यह पहला मौका है जब तीन भारतीयों ने टॉप 100 में जगह बनाई है।  

हरमीत ने एशियाई चैंपियनशिप में एकल एवं टीम मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था जिसकी बदौलत उन्हें पांच स्थान का फायदा हुआ और वह टॉप 100 में पहुंच गये। शरत को एक स्थान का नुकसान हुआ है लेकिन वह 54वीं रैंकिंग के साथ शीर्ष भारतीय बने हुए हैं। गत रविवार को चिली ओपन में खिताब जीतने वाले सौम्यजीत ने एक स्थान का सुधार किया है और अब वह 83 वें नंबर पर पहुंच गये हैं। महिलाओं में मणिका बत्रा को 10 स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह 93वें से 103वें स्थान पर खिसक गयी हैं।   

युवा लड़कों में अर्जुन घोष 98वीं रैंकिंग के साथ टॉप 100 में शामिल हो गए हैं। युवा लड़कियों में अइहिका मुखर्जी दो स्थान के सुधार के साथ 35वें नंबर पर आ गयी हैं। जूनियर लड़कों में मानव ठक्कर 29वें और जूनियर लड़कियों में अर्चना 20वें नंबर पर हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News