घोष ने चिली आेपन में एकल और युगल के खिताब जीते

Monday, May 01, 2017 - 06:26 PM (IST)

नई दिल्ली: सौम्यजीत घोष ने सैंटियागो में सीमस्टर 2017 आईटीटीएफ चैलेंज चिली आेपन एकल और युगल दोनों में स्वर्ण पदक जीते।  पुरूष एकल के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त घोष ने हमवतन एंथनी अमलराज को 4-2 (8-11 13-11 11-6 11-9 4-11 11-7) से हराया। उन्होंने इससे पहले पुरूष युगल में अमलराज के साथ मिलकर खिताब जीता। 

इस भारतीय जोड़ी ने फाइनल में फिलिप फ्लोरिज और हुनोर सजोक्स की जोड़ी को 4-0 (13-11 10-12 14-12 11-9) से पराजित किया। यह पहला अवसर है जबकि भारत ने आईटीटीएफ चैलेंज या आईटीटीएफ विश्व टूर में पुरूष युगल का खिताब जीता।  

घोष आईटीटीएफ चैलेंज सीरीज या आईटीटीएफ विश्व टूर टूर्नामेंट में पुरूष एकल का खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं जबकि अमलराज इस तरह के टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले चौथे भारतीय हैं। शरत कमल ने 2010 में इजिप्ट आेपन जबकि जी सातियान ने 2016 में आईटीटीएफ विश्व टूर बेल्जियन आेपन जीता था।  

Advertising