T-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन जयवर्धने के नाम

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2016 - 08:59 AM (IST)

नई दिल्ली: टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड श्रीलंका के माहेला जयवर्धने के नाम है। जयवर्धने ने 111 चौकों और 25 छक्कों की मदद के साथ 31 मैचों में 1016 रन बनाए जबकि विश्व कप में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले वैस्टइंडीज के क्रिस गेल रन बनाने के मामले में उनसे पीछे हैं। गेल ने 49 छक्कों और 67 चौकों की मदद के साथ 23 मैचों में 807 रन बनाए हैं। 
 
श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने 31 मैचों में 15 छक्कों और 88 चौकों के साथ 764 रन बनाए हैं। श्रीलंका के ही कुमार संगाकारा ने 31 मैचों में 11 छक्कों और 63 चौकों की मदद से 661 रन बनाए। अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने 24 मैच खेलकर 22 छक्कों और 68 चौकों की मदद से 649 रन बनाए। न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम ने 25 मुकाबलों में 19 छक्कों और 67 चौकों के साथ 637 रन बनाए हैं। दक्षिणी अफ्रीका के ए.वी. डीविलियर्स ने 26 मैचों में 21 छक्कों और 46 चौकों के साथ 607 जबकि भारत के रोहित शर्मा ने 23 मैचों में 20 छक्कों और 52 चौकों के साथ 585 रन बनाए। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News