IND V/s WI: रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 1 रन से हराया

Sunday, Aug 28, 2016 - 01:14 AM (IST)

फोर्ट लोडरडेल: लोकेश राहुल के टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास के दूसरे सबसे तेज शतक के बावजूद भारत को एविन लुईस के पांचवें सबसे तेज शतक के कारण आज यहां रनों की बरसात के बीच रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे पहले टी20 एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। 

अपना सिर्फ चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे राहुल ने 51 गेंद में पांच छक्कों और 12 चौकों की मदद से नाबाद 110 रन की पारी खेलने के अलावा रोहित शर्मा 62 के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 43 के साथ चौथे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडीज के 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम चार विकेट पर 244 रन ही बना सकी और एक रन से मैच हार गई। 

राहुल ने सिर्फ 46 गेंद में शतक पूरा किया। इससे पहले अपना दूसरा टी20 मैच खेल रहे लुईस ने सिर्फ 49 गेंद में पांच चौकों और नौ छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेलने के अलावा चाल्र्स 79 के साथ 9.3 आेवर में पहले विकेट के लिए 126 जोड़े जिससे टीम ने रिकार्ड छह विकेट पर 245 रन बनाए। लुईस ने आंद्रे रसेल 22 के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी भी की। लुईस ने 48 गेंद में शतक पूरा किया लेकिन वह न्यूजीलैंड के रिचर्ड लेवी 45 गेंद का सबसे तेज शतक का रिकार्ड नहीं तोड़ पाए। चाल्र्स ने 33 गेंद का सामना करते हुए सात छक्के और छह चौके लगाए। कल दूसरा मैच इसी मैदान पर खेल जाएगा।

Advertising