T- 20 के शेड्यूल के चलते गेंदबाजों की चैम्पियंस ट्राफी के लिए तैयारी अधूरी : बांड

Tuesday, May 16, 2017 - 01:38 PM (IST)

दुबई : न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड का मानना है कि आम तौर पर व्यस्त रहने वाले शीर्ष अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज अगले महीने चैम्पियंस ट्राफी के लिए अधूरी तैयारी से जायेंगे क्योंकि टी20 के कार्यक्रम के चलते उन्हें नियमित नेट अभ्यास नहीं मिल सका ।   

आईसीसी के लिए अपने कालम में बांड ने लिखा कि टी 20 के लिए व्यस्त यात्रा कार्यक्रम से गेंदबाज नियमित नेट अभ्यास नहीं कर सके। उनका मानना है कि गेंदबाजों को चैम्पियंस ट्राफी में बढे हुए कार्यभार के अनुकूल खुद को ढालने में दिक्कत आएगी। उन्होंने कहा कि टी20 के कार्यक्रम , गर्मी और यात्रा के कारण गेंदबाज नेट पर अधिक अभ्यास नहीं कर सके । चैम्पियंस ट्राफी में शीर्ष गेंदबाजों को 10 ओवर का कोटा पूरा करना होगा जो उनके लिये चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि आईपीएल में इसकी आदत नहीं रही।  

बांड ने कहा कि खिलाडिय़ों को अनुकूलन और रवैये में बदलाव के लिए मेहनत करनी होगी चूंकि उन्हें टी20 से 50 ओवरों के प्रारूप में खुद को बदलना है।  उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और वेल्स में टी 20 से बहुत कुछ अलग होगा। राहत की बात यह है कि इंग्लैंड में भारत जैसी गर्मी नहीं होगी।’’ 
 

Advertising