राष्ट्रपति ने दृष्टिबाधितों का विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को दी बधाई

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2017 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय क्रिकेट टीम को दृष्टिबाधितों का टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी और उनकी इस जीत को सभी दिव्यांगों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।  

मुखर्जी ने टीम के कप्तान अजय कुमार रेड्डी को लिखे पत्र में कहा कि मैं आपको और आपकी टीम को दृष्टिबाधित टी20 क्रिकेट विश्व कप 2017 में शानदार जीत के लिए तहेदिल से बधाई देता हूं। मैं आपके कोच पैट्रिक राजकुमार को भी बधाई देता हूं। 

उन्होंने कहा कि आपकी सफलता देश के लिए गर्व की बात है। यह जीत टीम के धैर्य और दृढ़ता का परिणाम है। राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी जीत, खिलाडिय़ों और खेलों में सफलता की कामना करने वाले दिव्यांगों के लिए प्रेरणास्रोत का काम करेगी। कृपया अपनी टीम के सभी सदस्यों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं देना। मैं आपके कोच, आपकी टीम के प्रत्येक सदस्य की भविष्य में सफलता की कामना करता हूं।  भारत ने 12 फरवरी को बेंगलुरू में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर खिताब जीता था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News