कॉन्स्टेबल का बेटा अब है T-20 का स्टार क्रिकेटर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 02:29 PM (IST)

नई दिल्ली: टी 20 लीग दुनियाभर के खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी और अच्छी कमाई की लीग है, तो घरेलू खिलाड़ियो के लिए राष्ट्रीय टीम में पहुंचने का बड़ा मंच भी है। उसी तरह दिल्ली के युवा क्रिकेटर संजू सैमसन को भी टी 20 टूर्नामैंट में चमकने का खास मौका मिला और मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने 102 रन की पारी खेलते हुए दिल्ली को पुणे के खिलाफ 97 रन की जीत में अहम रोल निभाया। संजू का इस टूर्नामैंट में यह पहला शतक है। 
PunjabKesari


इस मुकाम को हासिल करने के लिए युवा क्रिकेटर संजू सैमसन को काफी संघर्ष करना पड़ा। इनकी कामयाबी में सबसे ज्यादा हाथ उनके पिता सैमसन विश्वनाथ का रहा। जो दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल थे, लेकिन बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने नौकरी तक छोड़ दी थी। जब संजू सैमसन 19 साल के थे तब 2014 में राजस्थान की टीम ने संजू सैमसन का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करते हुए उन्हें 4 करोड़ रुपए दिए थे। इसके साथ ही वो टी 20 लीग में करोड़ में कीमत पाने वाले सबसे यंग क्रिकेटर बने थे।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News