ट्रेवर होंस बने आस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2017 - 05:01 PM (IST)

मेलबोर्न: क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने ट्ंवटी-20 में अपनी खराब रैंकिंग में सुधार करने की दिशा में काम करते हुए ट्रेवर होंस को राष्ट्रीय चयनकर्ता पैनल का प्रमुख नियुक्त किया है।  

वनडे तथा टेस्ट मैचों में दूसरी रैंकिंग पर विराजमान आस्ट्रेलिया की ट्वंटी-20 रैंकिंग सातवीं है। सीए ने रैंकिंग में सुधार के लिए अपने संरचनीय ढांचे में परिवर्तन किया है। होंस ने नवंबर में पूर्व मुख्य चनकर्ता रोड मार्श के पद छोडऩे के बाद अंतरिम चेयरमैन के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी और अब उन्हें पूर्णकालिक तौर पर मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है। 

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज तथा चयनकर्ता पैनल में शामिल मार्क वॉ तथा ग्रेग चैपल और कोच डैरेन लेहमैन अपने पदों पर कायम हैं। होंस का यह कार्यकाल 2020 तक रहेगा। चैपल तथा लेहमैन टैस्ट तथा वनडे के लिए टीमों का चयन करेंगे जबकि कोच तथा वॉ ट्वंटी -20 मैचों के लिए टीम चुनेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News