भारतीय स्पिनरों के खिलाफ स्वीप शॉट ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प था: डिकवेला

Saturday, Aug 05, 2017 - 08:40 PM (IST)

कोलंबो: श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने कहा है कि उनके बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनरों के खिलाफ स्वीप शाट खेलने की रणनीति अपनाई जिसका दूसरे क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में काफी फायदा मिला। श्रीलंका ने तीसरे दिन आज दो विकेट पर 209 रन बना लिए थे। डिकवेला ने खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘पहले सत्र में हम अ‘छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे।

दूसरी पारी शुरू होने से पहले हमने रणनीति बनाई थी कि स्पिन और दबाव को कैसे झेलना है। लंच ब्रेक में लंबी बैठक हुई और हमने रणनीति पर अमल किया।’’  पहली पारी में श्रीलंकाई टीम 183 रन पर आउट हो गई थी। डिकवेला ने कहा, ‘‘हम हालात का बखूबी सामना नहीं कर सके। हमें जमकर खेलना चाहिए था लेकिन हम क्रीज पर जम नहीं सके।

लंच के बाद हमने पाजीटिव खेल दिखाया और मैने स्वाभाविक खेल दिखाया।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैने 80 प्रतिशत स्वीप शाट खेले। हमने स्वीप और रिवर्स स्वीप पर काफी मेहनत की थी। हशान तिलकरत्ने और बाकी कोचों ने इस पर खास तौर पर जोर दिया था।’’  उन्होंने कहा,‘‘विकेट से कोई दिक्कत नहीं थी। पहली पारी में हम अ‘छा प्रदर्शन नहीं कर सके। दूसरी पारी से पहले हमने बात की और रणनीति सही रही। ’’  

Advertising