34वां सुरजीत हाॅकी टूर्नामेंट 23 अक्टूबर से होगा शुरु

Saturday, Sep 16, 2017 - 01:42 PM (IST)

जालन्धरः भारत का प्रसिद्ध 34वां इंडियन ऑयल सुरजीत हाकी टूर्नामेंट स्थानीय ओलंपियन सुरजीत सिंह हाकी स्टेडियम , बल्र्टन पार्क में 23 अक्तूबर से शुरु होगा। यह टूर्नामैंट भारतीय हॉकी टीम के भूतपूर्व कप्तान एवं ओलंपियन सरदार सुरजीत सिंह रंधावा की याद में करवाया जाता है। सुरजीत सिंह की सात जनवरी 1984 को जालंधर के नजदीक एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। पनल्टी कार्नर के बादशाह कहे जाने वाले सरदार सुरजीत सिंह ने हॉकी के स्तर को शिखर तक पहुँचाने के लिए अन्तिम समय तक प्रयास जारी रख थे। जिलाधिकारी एवं सुरजीत हॉकी सोसाईटी जालन्धर के प्रमुख वरिंदर कुमार शर्मा ने आज बताया कि एशिया की सबसे बडी एवं प्रसिद्ध तेल कंपनी, इंडियन ऑयल इस साल भी सुरजीत हॉकी टीम की मुय प्रयोजक होंगी। इंडियन ऑयल पिछले 27 वर्षों से इस टूर्नामैंट का आयोजन कर रही है।  

यह टूर्नामेंट 23 से 31 अक्तूबर तक चलेगा जिसमें पुरुष एंव महिला टीमें भाग लेंगी। लीग-कम-नाट ऑउट के आधार पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में पुरुषों के वर्ग में पिछले साल की चैंपियन पंजाब नैशनल बैंक दिल्ली, उपविजेता इंडीयन आर्मी की टीमों के इलावा भारत पट्रोलियम मुंबई, नामधारी इलेवन, ओ एन जी सी, दिल्ली, कैग दिल्ली भारतीय वायु सेना दिल्ली, भारतीय नेवी मुंबई, भारतीय रेलवे दिल्ली, पंजाब पुलिस, एयर इंडिया मुंबई, और इंडियन ऑयल मुंबई की टीमें भाग लेंगी। महिला वर्ग में पिछले वर्ष की चैंपियन पंजाब इलेवन, उपविजेता पश्चिमी रेलवे मुंबई, सैंटर रेलवे मुंबई, उतरी मध्य रेलवे इलाहबाद, हरियाण इलेवन, रेल कोच फैक्टरी कपूरथला, एवं यूको बैंक की टीमें भाग लेंगीं। पुरुष वर्ग में 12 टीमों को चार वर्गों में बांट कर लीग दौर में रखा गया है। इस तरह हर वर्ग की विजेता टीमें सेमीफाईनल में प्रवेश करेगी। महिला वर्ग को दो पूल में बांटा गया है। 

दोनों वर्गों की विजेता टीमें एवं उप-विजेता टीमें सेमीफाईनल में प्रवेश करेंगी। महिला वर्ग में सेमीफाइनल मैंच 27 और 28 अक्तूबर को खेले जायेंगे। इस प्रकार पुरुषोंं का सेमीफाइनल 30 अक्तूबर को खेला जाएगा। महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला 29 अक्तूबर और पुरुष वर्ग का 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। शर्मा ने बताया कि पुरुष वर्ग में दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच पी टी सी पर एवं इसके साथ ऑल इंडिया रेडियों जालन्धर से मैच की कमैंट्री के साथ सीधा प्रासारित किया जायेगा। टूर्नामेंट में सर्वोत्तम खिलाड़ी को 25 हजार रुपये के साथ‘मङ्क्षहदर सिंह टूट यादगार’इनाम से समानित किया जायेगा। विजेता टीम को पांच लाख रूपय का इनाम‘टूट ब्रदर’द्वारा दिया जाएगा। शर्मा ने आगे बताया कि ‘सुरजीत हॉकी देखो, आल्टो कार जीतों’के नारे तले इस वर्ष के सुरजीत हॉकी के दौरान दर्शकों कों आल्टो कार, फ्रिज, एल सी डी, माईक्रोवेब, केमरे, आदि विशेष इनाम भी दिए जाएंगे।

Advertising