विराट को पीछे छोड़ T-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने रैना

Saturday, Apr 22, 2017 - 10:48 AM (IST)

नई दिल्ली:  कप्तान सुरेश रैना ( 84) की शानदार अर्धशतकीय पारी और उनके रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए हुई 58 रन की बेशकीमती साझेदारी की बदौलत गुजरात ने शुक्रवार को कोलकाता को 4 विकेट से हराकर टी 20 के सीजन 10 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ ही सुरेश रैना ने टी 20 का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। रैना एक बार फिर से टी 20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।  कोलकाता के खिलाफ कल खेले गए 84 रनों की मैच जीताऊ पारी के साथ ही टी 20 में उनके 4341 रन पूरे हो गए। रैना ने 153 मैचों में यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम था और रैना ने मामुली अंतर से विराट के 4264 के इस आंकड़े को पार किया है। विराट कोहली ने 142 मैचों में टी20 में 4 हजार से अधिक रन पूरे किए हैं।

Advertising