आखिर रैना ने तोड़ ही डाला कोहली का विराट रिकॉर्ड

Friday, Apr 07, 2017 - 10:51 PM (IST)

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 के तीसरे मुकाबले में गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का विराट रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रैना आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली से आगे निकल गए हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर यह मुकाम हासिल किया।

कोहली से आगे निकलने के लिए रैना को 12 रनों की जरुरत थी। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 51 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलकर आईपीएल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का मुकाम हासिल किया। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए। कोहली को पछाड़ दिया है। कोहली अब तक IPL में खेले गए 139 मैचों में 4110  रन बना चुके हैं। 

आलोचकों का मुंह किया बंद
रैना ने अर्धशतकीय पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। वह अपनी परफॉरमेंस को लेकर कई बार टीम से अंदर-बाहर होते रहे। हाल ही में बीसीसीआई के सालाना अनुबंध में सुरेश रैना को जगह नहीं मिली थी। जिसका कारण उनकी क्रिकेट से दूरी और परिवार का अत्यधिक मोह बताया जा रहा था। इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।

अब तक हुए IPL मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
1. सुरेश रैना (गुजरात लायंस) 148* मैच, 4112 रन
2. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) 139 मैच, 4110 रन
3. रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) 143 मैच, 3877 रन
4. गौतम गंभीर (कोलकाता नाइट राइडर्स, 132 मैच, 3634 रन
5. क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) 93 मैच, 3458 रन

Advertising