हार के बाद बोले रैना, कहा- हमें जडेजा और ब्रावो की कमी खली

Saturday, Apr 08, 2017 - 12:11 AM (IST)

राजकोट: कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों आईपीएल के अपने पहले मैच में दस विकेट से हारने के बाद गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि उनकी टीम को रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो के अनुभव की कमी खली क्योंकि उनका गेंदबाजी आक्रमण अनुभवहीन था।  

हमारे पास अनुभव नहीं था
रैना ने मैच के बाद कहा,‘‘ 180 रन खराब स्कोर नहीं था लेकिन पहले छह आेवर हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की । हमारे गेंदबाजों के पास अनुभव नहीं था । हमें जडेजा और ब्रावो की कमी खली । जडेजा का टी20 प्रारूप में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और हमें उसके अनुभव की जरूरत थी।’’  वहीं विजयी कप्तान गौतम गंभीर ने नाबाद 93 रन बनाने वाले क्रिस लिन की जमकर तारीफ की।

लिन की लय कायम रहेगी
उन्होंने कहा ,‘‘ लिन ने मुझ पर से काफी दबाव हटा दिया। गेंदबाजों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। हमारे पास कुलदीप और चावला जैसे गेंदबाज है और लिन जैसा बल्लेबाज है। उम्मीद है कि उसकी लय कायम रहेगी।’’ धमाकेदार जीत के बावजूद उन्होंने कहा कि फील्डिंग में सुधार की गुंजाइश है। उन्होंने कहा ,‘‘ अभी टूर्नामेंट का आगाज है लेकिन हमने कैच टपकाये। हमें इसमें सुधार करना होगा। मुंबई के खिलाफ अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है ।’’ 

Advertising