रैना को BCCI ने दिया करारा झटका, जानिए क्यों नहीं मिली किसी भी ग्रेड में जगह

Wednesday, Mar 22, 2017 - 08:33 PM (IST)

नई दिल्ली(राहुल): भारतीय खिलाडिय़ों के वार्षिक कॉन्ट्रेक्ट की सूची में बीसीसीआई ने सुरेश रैना को बाहर कर उन्हें करारा झटका दिया। सुरेश रैना 2015-16 में वार्षिक कॉन्ट्रेक्ट की सूची के ‘बी’ ग्रेड में शामिल थे लेकिन 2016-17 में उन्हें बीसीसीसीआई ने किसी भी कॉन्ट्रेक्ट सूची में नहीं रखा। बी ग्रेड से सीधा बाहर होना रैना के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। 

रैना टी20 मैचों में अपनी बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर हैं और उन्होंने टी20 फॉरमेट में कई बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की हैं। वहीं अगर उनके आईपीएल में किए गए प्रदर्शन की बात करें तो वह 4000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। लेकिन उनके इस रिकॉर्ड को देखते हुए भी बीसीसीआई ने उनके साथ सालाना कांट्रेक्ट नहीं रखा। बीसीसीआई ने हाल ही का परफॉरमेंस देख खिलाडिय़ों का ग्रेड रखा।

जानिए क्यों नहीं मिली किसी ग्रेड में जगह
बता दें कि बीसीसीआई खिलाडिय़ों के हाल ही के प्रदर्शन को देखकर उनके साथ सालाना कांट्रेक्ट रखती है। अगर हम सुरेश रैना के साल 2015 से 2016 तक की परफॉरमेंस की बात करें तो वह काफी खराब रही। सुरेश रैना ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 वनडे मैचों और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी जिस दौरान उन्होंने वनडे सीरीज में कुल 68 रन बनाए और दो टी20 मैचों में कुल 36 रन बनाए थे। वहीं 2016 टी20 वल्र्ड कप में उन्होंने 4 मैचों में महज 41 रन बनाए जो बेहद खराब प्रदर्शन है।

हालांकि उन्होंने 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में 34,7,63 रनों की पारियां खेली लेकिन उनकी ये पारियां बीसीसीआई को प्रभावित करने में नाकाम रहीं। रैना के इन रिकॉर्डों के मध्य नजर रखते हुए बीसीसीआई ने उनके साथ ग्रेड ‘सी’ के लिए भी सालाना कांट्रेक्ट करना उचित नहीं समझा।
 

Advertising