IPL के अहम मैच से पहले रैना को मिली इस महान खिलाड़ी की सलाह

Friday, May 27, 2016 - 04:49 PM (IST)

सुनील गवास्कर ने अपने कॉलम में कहा
 
नई दिल्ली:अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली गुजरात लायंस टीम के पास फाइनल में जगह बनाने के लिए एक और मौका है। इस बार उनका सामना दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद से है। कोलकाता टीम को हराकर सनराइजर्स ने मजबूत वापसी की है, जबकि लीग मुकाबलों में कोलकाता के खिलाफ सनराइजर्स ने दोनों मैच गंवाए थे। इससे यह साफ  होता है कि वे उनके कप्तान डेविड वार्नर के बड़े योगदान के बिना भी मैच जीत सकते हैं। इस सत्र में हैदराबाद की बल्लेबाजी वार्नर के इर्द-गिर्द रही है।  हैदराबाद ने युवराज और दीपक हुड्डा का सही समय पर इस्तेमाल किया। हुड्डा और युवराज बल्ले से भी योगदान दे रहे हैं, जिससे वार्नर के ऊपर से दबाव कम हुआ है। 
 
रैना भी स्थितियों को अच्छे से पढ़ पा रहे हैं। फिंच से वापस ओपनिंग कराने का फैसला कामयाब नहीं हुआ और मैक्कुलम भी टुकड़ों में प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि उनके पार्ट टाइम गेंदबाज रैना के लिए सिरदर्द बने हुए हैं क्योंकि वे सही लाइन-लैंथ से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से कप्तान के लिए फील्डिंग लगाना मुश्किल हो रहा है। शायद उन्हें खुद गेंदबाजी करनी चाहिए और एक अतिरिक्त बल्लेबाज को टीम में शामिल करना चाहिए।
Advertising