आज ही के दिन गावस्कर ने तोड़ा था ब्रेडमैन का रिकॉर्ड

Wednesday, Dec 28, 2016 - 06:43 PM (IST)

नई दिल्ली: मैदान में बल्ले से आग उगलने वाले सर डॉन ब्रेडमैन का एक रिकॉर्ड आज ही के दिन यानी 28 दिसंबर को भारत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने तोड़ा था। सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया और शतक लगाने के साथ ही उन्होंने डॉन ब्रेटमैन के सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया था।

सुनील गावस्कर ने चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की पहली पारी में शतक जड़ा। यह उनका 30वां टेस्ट शतक था और उन्होंने डॉन ब्रैडमैन के 35 साल पहले बनाए 29 टेस्ट शतकों के कीर्तिमान को पीछे छोड़ दिया था। गावस्कर इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। 

ब्रेडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 52 मैच मेें 6996 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 99.94 की गजब औसत से 29 शतक लगाए। वहीं गावस्कर की बात करें तो उन्होंने 125 मैच खेले हैं। उन्होंने 34 शतकों के साथ 10122 रन बनाए। 

Advertising