पुरुष हॉकी टीम रविवार को रियो रवाना होगी

Saturday, Jul 23, 2016 - 10:47 PM (IST)

बेंगलुरु: भारतीय पुरुष हॉकी टीम रविवार को रियो के लिये रवाना होगी जहां वह पांच से 21 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीदों का दारोमदार संभालेगी। हॉकी इंडिया की सीईओ एलेना नार्मन और हॉकी कर्नाटक के अध्यक्ष एसवीएस गुप्ता ने हॉकी टीम के लिये यहां हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित लंच में खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं दीं।  

 
भारतीय हॉकी टीम ने हाल ही में लंदन में एफआईएच चैंपियंस ट्राफी में पहुंचकर इतिहास बनाया था और पहली बार इस टूर्नामेंट में रजत पदक जीता था। इस प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम को ओलंपिक में पदक का दावेदार माना जाने लगा है। भारत ने आखिरी बार 1980 के मास्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। रियो ओलंपिक में भारत का पहला मुकाबला छह अगस्त को आयरलैंड से होगा। भारत फिर आठ अगस्त को जर्मनी से, नौ अगस्त को अर्जेंटीना से, 11 अगस्त को हालैंड से और 12 अगस्त को कनाडा से भिड़ेगा। छह छह टीमों के दोनों ग्रुपों में शीर्ष चार-चार टीमें क्वार्टरफाइनल दौर में प्रवेश करेंगी। 
Advertising