एशियाई इंडोर खेलों के दूसरे दौर में पहुंचे नागल और प्रशांत

Tuesday, Sep 19, 2017 - 08:32 AM (IST)

अशागाबाट: भारतीय युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल और विजय सुंदर प्रशांत ने यहां एशियाई इंडोर एवं मार्शल आर्ट खेलों में आसान जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनायी।  दूसरी वरीयता प्राप्त नागल ने वनातू के लेनिकर थामस को एकतरफा मुकाबले में 6-0 6-1 से हराया। उनका अगला मुकाबला थाईलैंड के पालाफूम कोवापिटुकटेड से होगा।  

तीसरे वरीय प्रशांत ने पाकिस्तान के हीरा आशिक को 6-1, 6-4 से पराजित किया।  इंडोर टेनिस में खेल रहे प्रत्येक देश ने प्रत्येक वर्ग में दो-दो खिलाड़ी उतारे हैं। महिला एकल में भारत अंकिता रैना को शीर्ष वरीयता दी गई थी। वह पहला मैच कल हांगकांग की आईपी कैथरीन से खेलेंगी। राष्ट्रीय चैंपियन रिया भाटिया वनातू की रोसेली मोलबालेह से भिड़ेंगी।   

अंकिता और प्रार्थना थोम्बारे को महिला युगल में शीर्ष वरीयता दी गई है। उन्हें पहले दौर में बाई मिली है। पुरूष युगल में विष्णु वर्धन और प्रशांत की जोड़ी को शीर्ष वरीयता दी गई है।  

Advertising