सोशल मीडिया पर नस्लीय टिप्पणी झेल रहे सिख रैफरी ने एकता की अपील की

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 11:54 AM (IST)

सिंगापुर: यहां एक फुटबाल मैच में विवादित फैसलों के बाद सोशल मीडिया पर नस्लीय टिप्पणियां झेल रहे 33 बरस के सिख रैफरी ने फुटबाल समुदाय में एकता बनाए रखने की अपील की है। सुखबीर सिंह ने शनिवार को इंटरनेशनल चैम्पियंस कप के दौरान कथित तौर पर कुछ विवादित फैसले लिए थे जिसमें इंटर मिलान ने चेलसी को 2 . 1 से हराया था ।  

सिंह ने कहा कि मैं नहीं कहूंगा कि मुझ पर कोई असर पड़ा है क्योंकि मैंने ट्वीट पढे ही नहीं। इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे नस्लवाद से फर्क नहीं पड़ता। फुटबाल में नस्लवाद पर गौर करना होगा। नस्ल पर आधारित किसी तरह का पक्षपात नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को खुलकर उसमें भाग लेने का मौका मिलना चाहिए जिसमें वह लेना चाहता है। खेल लोगों को जोडऩे के लिए है, बांटने के लिए नहीं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News