स्वामी ने CSK पर प्रतिबंध के खिलाफ याचिका पर सुनवाई का किया आग्रह

Friday, Aug 26, 2016 - 01:56 PM (IST)

 नई दिल्ली: भाजपा नेता सुब्रहमण्यन स्वामी ने चेन्नई सुपर किंग्स पर 2013 के सट्टेबाजी मामले को लेकर लगे 2 साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपनी याचिका पर तुरंत सुनवाई का उच्चतम न्यायालय से आग्रह किया है।   

 
स्वामी ने मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ से कहा कि मामले की सुनवाई 26 जुलाई को होनी थी लेकिन 9 न्यायाधीशों की संविधान पीठ द्वारा प्रवेश कर के मामले की सुनवाई किए जाने के कारण इस पर सुनवाई नहीं हो सकी। पीठ के सदस्यों में न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और डी वाय चंद्रचूड़ भी हैं। 
 
उन्होंने स्वामी को अगले सप्ताह इस मसले पर ध्यान दिलाने के लिए कहा जिसके बाद इस पर सुनवाई होगी। इससे पहले स्वामी ने अपनी याचिका में क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार द्वारा दायर याचिका पर सीबीआई जांच की भी मांग की। स्वामी ने कहा कि इस मसले पर मद्रास उच्च न्यायालय ने उनकी याचिका गलत तरीके से खारिज कर दी थी।   
Advertising