दक्षिण अफ्रीका ने वापसी की, आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 244 रन पर सिमटी

Friday, Nov 04, 2016 - 01:43 PM (IST)

पर्थ: दक्षिण अफ्रीका ने अपने स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन के चोटिल होने के बावजूद आज यहां शुरूआती टेस्ट के दूसरे दिन शानदार वापसी करते हुए आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 244 रन पर समेट दिया।  दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे। आस्ट्रेलियाई टीम सुबह बिना विकेट गंवाए 158 रन पर अच्छी स्थिति में थी लेकिन उसने अपने 10 विकेट महज 86 रन के अंदर गंवा दिए और टीम पहली पारी के आधार पर केवल दो रन की ही बढ़त हासिल कर सकी।

लंच से पहले कंधे की चोट के कारण स्टेन स्कैन कराने मैदान से बाहर चले गए, इससे पहले उन्होंने आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (97 रन) का विकेट हासिल किया था। लेकिन इसके बाद पूरी पारी के दौरान वह मैदान पर नहीं उतरे। उनकी अनुपस्थिति में वर्नोन फिलैंडर (56 रन देक 4 विकेट), कागिसो रबाडा (78 रन देकर 2 विकेट) और पदार्पण कर रहे स्पिनर केशव महाराज (56 रन देकर 3 विकेट) ने अपनी टीम के लिये अहम भूमिका निभाई।  

आस्ट्रेलियाई टीम वार्नर के आउट होने से पहले पूरी तरह दबाव बनाए थी लेकिन उसे महज 23 रन के अंदर अपने 4 विकेट गंवा दिए। 8 रन बाद ही स्टेन मैदान छोड़कर चले गए। ऐसा लग रहा था कि उनका परेशान करने वाला कंधा फिर से चोटिल हो गया।  

Advertising