धर्मशाला टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने बना दिए कई रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 02:56 PM (IST)

धर्मशाला: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारत के खिलाफ पहली पारी में शतकीय पारी खेलकर कई रिकॉर्ड कामय कर दिए। स्मिथ ने इस सीरीज में तीसरा शतक लगाया और वे भारत में किसी एक सीरीज में तीन शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए। उन्होंने पहली पारी में 111 रनों की पारी खेली। स्मिथ से पहले नील हार्वी और नॉर्म ओनिल (1959-60) और डेमियन मार्टिन (2004-05) ने भारत में एक सीरीज में 2-2 शतक लगा चुके हैं। 

टेस्ट करियर का ठोका 20वां शतक
स्मिथ का यह 20वां टेस्ट शतक ठोका और उन्हें इस मंजिल तक पहुंचने में 99 पारियां खेलनी पड़ी। वे इस मंजिल तक जल्दी पहुंचने के मामले में ब्रैडमैन (55), गावस्कर (95) और हेडन (95) से पीछे हैं।

भारत की धरती पर लगया सातवां टेस्ट शतक
स्मिथ का यह भारत की धरती पर  सातवां टेस्ट शतक है। रिकी पोंटिंग, वि‍व रिचड्र्‍स और गैरी सोबर्स भारत के खिलाफ 8-8 टेस्ट शतक लगा चुके हैं। स्मिथ ने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ 4 और अब इस दौरे में 3 शतक लगाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News