बड़ा स्कोर बनाकर भारत को दबाव में लाएंगे: स्मिथ

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 05:29 PM (IST)

रांची: भारत के खिलाफ यहां तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जडऩे वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने इस प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए गुरूवार को कहा कि उनका लक्ष्य पहली पारी में अधिक से अधिक रन बनाकर मेजबान टीम को दबाव में लाना है। 

स्मिथ ने पहले दिन की समाप्ति के बाद कहा कि विकेट में उछाल तो है लेकिन स्पिनरों के लिए अधिक मदद नहीं है। विकेट अच्छा खेल रहा है और संभलकर खेलने से आप बड़ी पारियां खेल सकते हैं। मैंने और ग्लेन मैक्सवेल ने योजनाबद्ध तरीके से अपने खेल को आगे बढ़ाया और मुझे खुशी है कि टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गयी है। 

नाबाद 117 रन बनाने वाले स्मिथ ने कहा कि आज हम जिस स्थिति में पहुंच गये हैं, हमें कल संयम के साथ खेलना होगा। हम पहली पारी में अधिक से अधिक रन जोडऩा चाहते हैं ताकि भारत पर दबाव बनाया जा सके। मैं अपने शतक से संतुष्ट हूं और कल भी अधिक से अधिक बल्लेबाजी करना चाहता हूं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News