85 पर ढेर ऑस्ट्रेलिया को स्टार्क ने दिलाई वापसी

Saturday, Nov 12, 2016 - 03:05 PM (IST)

होबार्ट: आस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर पर आउट होने के बाद मिशेल स्टार्क ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मेजबान टीम को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन वापसी दिलाई। आस्ट्रेलिया के 32 . 5 ओवर में 85 रन पर ढेर होने के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने चाय के बाद 10 गेंद के अंदर 3 विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 171 रन बनाए।  दक्षिण अफ्रीका को 86 रन की बढ़त हासिल है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। तेंबा बावुमा 38 जबकि क्विंटन डि काक 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।  दिन के खेल के दौरान 15 विकेट गिरे जबकि 256 रन बने।  

इससे पहले वर्नन फिलेंडर ने 21 रन देकर 5 विकेट चटकाकर दक्षिण अफ्रीका को शानदार शुरूआत दिलाई और आस्ट्रेलियाई टीम ने घरेलू मैदान पर इस टीम के खिलाफ अपना सबसे कम स्कोर बनाया। आस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीवन स्मिथ ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए जिन्होंने नाबाद 48 रन की पारी खेली। उनके अलावा जो मैनी (10) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। 

Advertising