INDvsAUS: मैदान पर कदम रखते ही स्मिथ के नाम होगा ये खास रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 07:28 PM (IST)

कोलकाताः आॅस्ट्रेलिया की टीम जब भारत के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में दूसरा वनडे खेलने उतरेगी तो कप्तान स्टीव स्मिथ अपने नाम खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे। स्मिथ का यह मैच अंतराष्ट्रीय वनडे क्रिक्रेट का 100वां मैच होगा। ऐसा रिकार्ड बनाने वाले ये अॉस्ट्रेलिया के 27वें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

रिकॉर्ड से पहले स्मिथ ने दिया बयान
इस रिकार्ड से पहले स्मिथ ने कहा कि लगता है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों के लिए परिपक्व हो गए हैं। स्मिथ ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं सफेद गेंद का खिलाड़ी के रूप में उभरा हूं। जब मैंने एक दिवसीय मैच खेलना शुरू किया था, शुरूआती 30 मैचों में मैं एक गेंदबाज के तौर तरह खेला। मुझे वहां बदलाव करना पड़ा। पिछले काफी समय से मैं तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी कर रहा हूं।

मुझे लय में आना होगा: स्मिथ
स्मिथ से जब 100वां मैच खेलने की उपलब्धि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मैच के लिए मुझे लय में आना होगा, चाहे वह गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजना हो या फिर सही समय सही शॉट का चयन करना। जैसे-जैसे आप खेलते हैं वैसे वैसे आप सीखते हैं। सौवां मैच खेलने को लेकर काफी उत्सुक हूं।’’  स्मिथ ने कहा कि एकदिवसीय मैचों में उनका सबसे यादगार शतक 2015 विश्व कप के सेमी फाइनल में भारत के खिलाफ था। उन्होंने कहा कि विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेली गई पारी मेरी सबसे यादगार पारियों में से हैं। इस मैच में स्मिथ की 93 गेंद में 105 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 328 रन का चुनौतिपूर्ण स्कोर खड़ा किया और भारत को 95 रनों से शिकस्त दी।   

पिछले मैच से मैनें काफी कुछ सीखा: स्मिथ
स्मिथ ने कहा कि वह बड़ा मैच था और उसमें बड़ा स्कोर करना अच्छा रहा। हमने पहला विकेट जल्दी खो दिया था। इसके बाद मैं आरोन फिंच के साथ साझेदारी करने में सफल रहा। बड़े मैच में मेरी वह पारी अच्छी पारियों में से एक है।ऑस्ट्रेलिया के लिये 42 एकदिसीय मैचों में कप्तानी कर चुके स्मिथ ने कहा कि मुझे लगता है आप हमेशा सिखते हैं। आप हमेशा कुछ अच्छा करने की सोचते हैं। आप कभी संतुष्ट नहीं हो सकते। मैंने काफी कुछ सीखा है लेकिन अभी काफी कुछ सीखना बाकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News