स्मिथ के पसंदीदा क्रिकेटर हैं हरभजन आैर सचिन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 09:08 PM (IST)

कोलकाताः हरभजन सिंह का भले ही पूर्व में आस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों के साथ कड़वे रिश्ते रहे हों लेकिन वर्तमान कप्तान स्टीव स्मिथ ने उन्हें सचिन तेंदुलकर के साथ अपना पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर बताया। स्मिथ ने बातचीत के दौरान अपने दो पसंदीदा भारतीय क्रिकेटरों के नाम बताने के लिये कहा गया, उन्होंने काफी देर तक सोचने के बाद कहा, ‘‘सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह।’’  

उन्होंने इसके साथ ही कि उनकी भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ किसी तरह की निजी प्रतिद्वंद्विता नहीं है और फिट टीम तैयार करने का श्रेय उन्हें दिया। स्मिथ ने कहा, ‘‘भारत की वर्तमान टीम काफी फिट है और उन्हें अपनी फिटनेस पर गर्व होना चाहिए। आप उनकी ऊर्जा के स्तर पर अंतर साफ देख सकते हैं। ’’  

भारत-आस्ट्रेलिया प्रतिद्वंद्विता के बारे में उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य भारत में टेस्ट श्रृंखला जीतना है। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता है और यह काफी लंबे समय है। एक कप्तान के तौर पर आप भारत में टेस्ट श्रृंखला जीतना पसंद करोगे। यहां खेलना बहुत मुश्किल होता है। विकेट काफी भिन्न होता है और हमेशा शानदार क्रिकेट होती है। यह वनडे और टी20 श्रृंखला भी इससे इतर नहीं है। ’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News