प्रैक्टिस के दौरान अॉस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ हुए चोटिल,ले जाया गया हॉस्पिटल

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया के खिलाफ रांची में शनिवार को होने वाले पहले टी20  सीरीज के पहले करारा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के कंधे में चोट लगी है। दाएं हाथ के बल्लेबाज को स्थानीय हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उनका एमआरआई स्कैन भी कराया गया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया प्रबंधन को राहत महसूस हुई जब डॉक्टर ने स्मिथ को फिट घोषित किया और पहले टी20 में खेलने के लिए हरी झंडी दी।

बता दें कि दोनों टीमों के बीच 7 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम :
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर (उप-कप्तान), जेसन बेहर्नडोर्फ, डान क्रिस्चियन, नाथन कोल्टर नाइल, आरोन फिंच, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पैन, केन रिचर्डसन और एडम जम्पा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News