स्मिथ ने बताई भारत के खिलाफ मिली हार की असल वजह

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 10:21 AM (IST)

इंदौर: आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के हालिया प्रदर्शन को ‘बेहद साधारण’ करार देते हुए कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज श्रृंखला से पहले कुछ मैच जीतना चाहते हैं भले ही वह किसी भी प्रारूप में हों। भारत के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में आस्ट्रेलिया अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाया और पहले 3 मैच हारने के कारण श्रृंखला गंवा चुका है। 

आखिर 12 ओवरों में नहीं की अच्छी बल्लेबाजी
होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में अच्छी शुरूआत के बावजूद उसकी टीम विशाल स्कोर नहीं खड़ा कर पाई और स्मिथ ने भी आखिर 12 ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं करने को ही हार का कारण बताया।  स्मिथ ने मैच के बाद संवाददाओं से कहा कि यहां श्रृंखला गंवाना एशेज के लिए चिंता का विषय नहीं है क्योंकि यह अलग प्रारूप है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं प्रत्येक प्रारूप में कुछ मैच जीतना पसंद करूंगा। हमारे परिणाम अच्छे नहीं रहे हैं और हमें इसे बदलने की जरूरत है। ’’ 

हार से काफी निराश है स्मिथ 
उन्होंने कहा कि हारकर बहुत बुरा लगता है विशेषकर जबकि स्कोर 3-0 हो और अभी हम 3 मैच हार चुके हैं। स्मिथ ने कहा कि मेरा मानना है बल्लेबाजी करते समय पहले 38 ओवर हमारे लिए बहुत अच्छे रहे। हम इस तरह की शुरूआत चाह रहे थे। शीर्ष पर दो बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और एक (आरोन फिंच) ने शतक जमाया। हमारे पहले 38 ओवर अच्छे थे लेकिन अंतिम 12 ओवरों में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। अगर हम 330-340 रन बना लेते जैसा कि हमें करना चाहिए था, तो निश्चित तौर पर परिणाम भिन्न होता।  आस्ट्रेलिया ने इस दौरान तेजी से विकेट भी गंवाए और स्मिथ ने इसके लिए बल्लेबाजों के गलत गेंद पर गलत फैसले को जिम्मेदार माना।  

भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कुछ खिलाडिय़ों ने गलत गेंदों पर गलत फैसले किए। इसके अलावा उस समय गेंदबाजी भी अच्छी रही। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह अभी डेथ ओवरों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं विशेषकर तब जबकि विकेट यहां की तरह धीमा हो लेकिन हमें तब भी इसका तोड़ ढूंढना होगा।

एक साल में विदेशी सरजमीं पर अॉस्ट्रेलिया ने नहीं जीता कोई मैच 
आस्ट्रेलिया को इस साल के आखिर में इंग्लैंड से एशेज श्रृंखला खेलनी है लेकिन अगर वनडे की बात करें तो स्मिथ की टीम ने पिछले एक साल में विदेशी सरजमीं पर कोई मैच नहीं जीता है। इस दौरान विदेशों में उसने जो 12 वनडे खेले उनमें से उसे 11 में हार मिली जबकि एक मैच रद्द कर दिया गया था।  भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में हार के लिये स्मिथ ने आखिरी 12 ओवरों की बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया। आस्ट्रेलिया ने 38वें ओवर में एक विकेट पर 224 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद 12 ओवरों में वह 69 रन ही बना पाया।   ’’ 

स्मिथ ने मानी अपनी गलती 
स्मिथ ने भारतीय जीत के नायक रहे हार्दिक पंड्या का मुश्किल कैच छोड़ा और उन्होंने स्वीकार किया कि आजकल वह सही क्षेत्ररक्षण नहीं कर पा रहे हैं।  आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘यह हवा में लहरा रहा था। मैं खुद से ऐसे कैच लपकने की उम्मीद रखता हूं। अगर मेरा हाथ गेंद पर सही तरह से आ जाता तो मैं उसे कैच कर लेता। अभी मेरी कैचिंग अच्छी नहीं है। इस श्रृंखला में अब तक मुझे लगता है कि मैंने हर मैच में एक कैच छोड़ा है। लगता है कि मुझे और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। लेकिन यह निराशाजनक है। ’’  

फिंच की जमकर तारीफ
स्मिथ ने फिंच के बारे में कहा, ‘‘आज उसने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। उसने विकेट की तेजी का जल्दी आकलन किया और सही समय पर अपने शाट खेले और कुछ अच्छे फैसले किए। उसने अपनी पूरी पारी के दौरान सही फैसले किए और स्पिनरों पर आक्रमण किया। यह बहुत अच्छी पारी थी। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि वह शीर्ष क्रम में रन बनाना जारी रखेगा। उसने वास्तव में अच्छी नींव रखी थी। मैं अगले दो मैचों में भी अपनी सलामी जोड़ी से अच्छी शुरूआत की उम्मीद कर रहा हूं।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News