बांग्लादेश दौरे पर जाने से पहले आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने रखी ये शर्त

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2017 - 12:05 PM (IST)

सिडनी: खिलाड़ियों और प्रबंधन के बीच भुगतान विवाद लगभग थम गया है और टीम इस महीने बाग्लादेश दौर पर जाएगें। लेकिन इससे पहले स्मिथ ने एक शर्त सामने रखी है। 

आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि खिलाड़ियों और प्रबंधन के बीच भुगतान विवाद लगभग थमने की उन्हें खुशी है लेकिन उन्होंने चेताया कि नया करार होने की दशा में ही टीम इस महीने बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। जून के आखिर में करार खत्म होने के बाद से करीब 230 आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेरोजगार है। नए भुगतान करार पर महीनों की तीखी तकरार अब खत्म होती दिख रही है।  

स्मिथ ने फाक्स स्पोट्रर्स से कहा कि अभी करार हुआ नहीं है। अभी कुछ चीजें तय होनी बाकी हैं। हम इस दिशा में आगे बढत रहे हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन मैंने क्रिकेट आस्ट्रेलिया से साफ तौर पर कह दिया है कि करार होने के बाद ही हम 18 अगस्त से शुरू हो रहे बांग्लादेश दौरे पर जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News