अंडर 17 विश्व कप में शिरकत बनने वाली पहली महिला रैफरी बनेंगी स्टाबली

Thursday, Oct 12, 2017 - 06:53 PM (IST)

कोलकाता: स्विट्जरलैंड की ईस्थर स्टाबली यहां 14 अक्तूबर को जापान और न्यू केलेडोनिया के बीच ग्रुप ई के अंतिम दौर के मैच के दौरान फीफा अंडर 17 विश्व कप के मैच में अधिकारी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला रैफरी बनेंगी। यह महिला फुटबॉल को और अधिक विकसित करने के फीफा के लक्ष्य के अनुरूप है। इस टूर्नामेंट के लिए सात महिला रैफरी को आमंत्रित किया गया है जिसमें 38 साल की स्टाबली भी शामिल हैं।

इसके जरिए महिला रैफरियों को अधिक अनुभव हासिल करने का मौका भी मिलेगा। रैफरियों के संबंधित क्षेत्रों में वर्ष के दौरान उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धी मैचों की संख्या काफी अधिक नहीं होती और ऐसे में इस तरह के मौके काफी महत्वूपर्ण हैं क्योंकि रैफरी 2019 में होने वाले फीफा महिला विश्व कप की तैयारी कर रही हैं। 

Advertising