चौरसिया ने की जीव मिल्खा की बराबरी

Sunday, Mar 12, 2017 - 08:32 PM (IST)

गुडग़ांव: एसएसपी चौरसिया ने हीरो इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में रविवार को अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने के साथ ही यूरोपियन टूर का अपना चौथा खिताब जीतकर देश के महान गोल्फर जीव मिल्खा सिंह की बराबरी कर ली। चौरसिया दूसरे ऐसे भारतीय गोल्फर बन गये हैं जिन्होंने चार यूरोपियन टूर खिताब जीते हैं। 

चौरसिया ने 2008 में एम्मार-एमजीएफ इंडियन मास्टर्स, 2011 में अवंता मास्टर्स और 2016-17 में हीरो इंडियन ओपन के खिताब जीते। इससे पहले जीव मिल्खा के नाम यह उपलब्धि थी जिन्होंने चार यूरोपियन टूर खिताब जीते थे। कोलकाता के चौरसिया इस जीत के बाद रेस टू दुबई में 194 स्थान से 18 वें स्थान पर और एशियन टूर आर्डर आफ मेरिट में 60 वें से दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। 

सोमवार को जब विश्व गोल्फ रैंकिंग जारी होगी तो चौरसिया अपने मौजूदा 258 वें स्थान से 80 स्थान की छलांग लगा देंगे और शीर्ष 170 गोल्फरों के बीच पहुंच जाएंगे। चौरसिया इसके साथ ही अपने घरेलू ओपन को दो या उससे ज्यादा बार जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गये हैं। ज्योति रंधावा ने 2000,2006 और 2007 में तथा अली शेर ने 1991 और 1993 में इंडियन ओपन के खिताब जीते थे। चौरसिया की प्रोफेशनल के रूप में यह 16 वीं जीत है और इनमें से 15 जीत उन्हें भारत में मिली है।  

Advertising