गोल्फ: चौरसिया फिर बने इंडियन ओपन के ‘चैंपियन’

Sunday, Mar 12, 2017 - 06:20 PM (IST)

गुडग़ांव: गत चैंपियन भारत के एसएसपी चौरसिया ने अपना करिश्माई प्रदर्शन बरकरार रखते हुए डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में 17.50 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि वाले हीरो इंडियन गोल्फ टूर्नामेंट में रविवार को सात शॉट के बड़े अंतर के साथ अपना खिताब बरकरार रखा। 

चौरसिया ने आज अपना तीसरा राउंड सुबह चार अंडर 68 के स्कोर पूरा किया और फिर चौथे राउंड में एक अंडर-71 का कार्ड खेलकर खिताब अपने नाम कर लिया। चौरसिया का कुल स्कोर 10 अंडर 278 रहा। चौरसिया ने इस तरह शानदार अंदाज में अपने खिताब का बचाव कर लिया। चौरसिया ने चार राउंड में 72,67,68 और 71 के कार्ड खेले।   

38 वर्षीय चौरसिया के खिताब जीतते ही भारत के मेजर कहे जाने वाले इंडियन ओपन में भारतीयों की खिताबी हैट्रिक पूरी हो गयी। चौरसिया ने 2016 में और अनिर्बाण लाहिड़ी ने 2015 में यह खिताब जीता था। चौरसिया इस तरह इंडियन ओपन में अपना खिताब बचाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये। भारत के ही ज्योति रंधावा ने 2006-07 में दिल्ली गोल्फ क्लब में लगातार वर्षों में खिताब जीता था।

Advertising