श्रीकांत को और अधिक निरंतर होना होगा: केनेथ

Wednesday, Oct 18, 2017 - 09:18 PM (IST)

ओडेन्से: मौजूदा विश्व चैम्पियन विक्टर एक्सेलसेन के कोच केनेथ जोनासेन ने किदाम्बी श्रीकांत को चुनौती पेश करने वाले खिलाडिय़ों में एक करार किया और साथ ही जोर दिया कि इसके लिये उन्हें और अधिक निरंतर होना होगा। डेनमार्क के मुख्य कोच जोनासेन बातचीत में कहा, ‘‘मेरे लिये दुनिया का नंबर एक स्थान मायने नहीं रखता। लेकिन यह ओलंपिक, विश्व चैम्पियनशिप, थामस कप के समय सही समय पर शिखर पर पहुंचने की बात है, यही अहम है।

श्रीकांत प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों में से एक है। वह कोर्ट पर एथलेटिक लगता है लेकिन मुझे लगता है कि उसे और अधिक निरंतर होने की जरूरत है। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पिछले छह महीने में जो बदलाव देखा है, वह शानदार है। मैं उन्हें सबसे कठिन खिलाडिय़ों में से एक मानता हूं। वह चेन लोंग के खिलाफ बहुत बढिय़ा खेलता है। उसे हराना काफी मुश्किल है, इसलिये यह सिर्फ समय की बात है। ’’ 

Advertising