श्रीलंकाई सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल 25 अक्तूबर को करेगा पाक दौरा

Tuesday, Oct 24, 2017 - 05:22 PM (IST)

कराची: श्रीलंका का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को लाहौर का दौरा करके वहां 29 अक्तूबर को होने वाले एकमात्र टी20 मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगा। इसके बाद ही श्रीलंकाई टीम के पाकिस्तान दौरे को मंजूरी दी जाएगी। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष ने साफ किया कि इस एक टी20 मैच से कुछ प्रमुख खिलाडिय़ों के हटने के बावजूद उनकी टीम लाहौर में खेलेगी। कुछ प्रमुख खिलाडिय़ों के लाहौर में खेलने से हटने के बाद श्रीलंका ने तीनों टी20 मैचों के लिये दूसरे दर्जे की टीम का चयन किया है।

इस श्रृंखला के पहले दो मैच दुबई में खेले जाएंगे। श्रीलंकाई सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल अपने दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक जायजा लेगा। वह टीम होटल और मैदान में सारी व्यवस्थाएं देखेगा और इसके बाद अपने बोर्ड और सरकार को रिपोर्ट देगा जिनकी मंजूरी मिलने के बाद ही श्रीलंकाई टीम दुबई से लाहौर आएगी। 

Advertising