श्रीलंका के कप्तान ने बताई भारत से टेस्ट सीरीज हारने की वजह

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 06:58 PM (IST)

नई दिल्ली: श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 0-3 की करारी शिकस्त के बाद आज कहा कि यह उनके करियर की सबसे ‘खराब’ टेस्ट सीरीज रही जिसके लिये उनकी टीम के पास कोई बहाना नहीं है। चांदीमल ने तीसरे और अंतिम टेस्ट में पारी और 171 रन की हार के बाद कहा, ‘‘यह मेरे करियर की सबसे कठिन सीरीज रही, इसमें कोई शक नहीं है। ’’  

यह सबसे खराब सीरीज रही
उन्होंने कहा, ‘‘इसका कारण यह है कि हम मैचों को पांच दिन तक नहीं ले जा सके। हम चार दिन या तीन दिन में हार गये। यह सबसे खराब सीरीज रही। टीम और मेरे लिये यह काफी कठिन है। इसका श्रेय भारत को जाता है।’’ चांदीमल ने कहा कि वह अपनी टीम के इस तरह घुटने टेकने की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हैं। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि टीम निकट भविष्य में अच्छा करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘वे सीरीज में बेहतरीन खेले। मैं निराश हूं, क्योंकि अगर हम मैच को पांचवें दिन तक ले गये होते तो हम कुछ सीख सकते थे लेकिन ढाई दिन के अंदर हारकर आप कोई बहाना नहीं बना सकते।’’  

खुद लेना चाहता हूं जिम्मेदारी
चांदीमल ने कहा, ‘‘कप्तान के तौर पर मैं पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेना चाहूंगा। प्रशंसकों ने हमेशा हमारा समर्थन किया। उन्होंने हमारा उत्साहवर्धन किया। आज हमने देखा कि हारने के बावजूद उन्होंने हमारे लिये तालियां बजायीं। टीम को अब इसकी ही जरूरत है।’’ उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा, ‘‘हम खिलाडिय़ों का मनोबल नहीं गिरने दे सकते। हमें भले ही परिणाम नहीं मिले, लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि भविष्य अच्छा दिखता है। ’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News