हेरात के ‘छक्के’ से श्रीलंका ने पाकिस्तान को 21 रन से हराया

Monday, Oct 02, 2017 - 09:03 PM (IST)

अबुधाबी: मैन आफ द मैच लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात (43 रन पर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को पाकिस्तान को 21 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरी पारी में 138 रन पर ढेर कर दिया। इस तरह उसे जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य मिला।

लेकिन पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में हेरात के ‘छक्के’ आगे 114 रन पर ही सिमट गई और श्रीलंका ने 21 रन मैच अपने नाम कर लिया। अबुधाबी में पाकिस्तान की 10 टेस्ट मैचों में यह पहली हार है। हेरात ने मैच में कुल 11 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में भी पाकिस्तान के पांच खिलाडिय़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। उन्होंने दूसरी पारी में मात्र 43 रन देकर छह खिलाडिय़ों को आउट किया।

हेरात के अलावा दिलरुवान परेरा ने 46 रन पर तीन विकेट और सुरंगा लकमल ने 12 रन पर एक विकेट हासिल किया। 39 वर्षीय हेरात ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट भी पूरे कर लिए। हेरात टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने 84 टेस्ट मैचों के 153 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।  

Advertising