गाले में होगी 2000 के बाद वनडे की वापसी

Saturday, Jun 17, 2017 - 03:06 PM (IST)

कोलंबो:  श्रीलंका दौरे पर इस महीने के अंत में 5 एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज के लिए आ रही जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए जब गाले में उतरेगी तो यह 2000 के बाद से यहां पहला वनडे मैच होगा। 

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे 30 जून को गाले में होगा जबकि दूसरा वनडे दो जुलाई को इसी मैदान पर होगा। जिम्बाब्वे का 2001-02 के बाद श्रीलंका के खिलाफ यह पहला द्विपक्षीय क्रिकेट दौरा होगा। गाले में कुल मिलाकर 7 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच हुए हैं लेकिन यहां अंतिम वनडे 6 जुलाई 2000 को हुआ था जहां श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 37 रनों से शिकस्त दी थी।   

जिम्बाब्वे श्रीलंका दौरे में 5 वनडे मैचों की सीरीज के बाद एक मात्र टेस्ट मैच 14 से 18 जुलाई को कोलंबो में आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी। यहां पिछला टैस्ट 2013 में श्रीलंका तथा बंगलादेश के बीच हुआ था। इस मैच में स्टार स्पिनर रंगना हेरात ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 157 रन पर 12 विकेट लिये थे। श्रीलंका ने यह मैच सात विकेट से अपने नाम किया था।  गौरतलब है कि जुलाई के अंत में भारतीय टीम के भी 3 टैस्ट मैचों के लिए श्रीलंका जाने की संभावना है। हालांकि अभी इस दौरे का कार्यक्रम तय नहीं है।  

Advertising