श्रीलंका ने जिम्बाब्वे से जीता एकमात्र टेस्ट

Tuesday, Jul 18, 2017 - 03:39 PM (IST)

कोलंबो: निरोशन डिकवेला(81) और असेला गुणारत्ने(नाबाद 80) के बेहतरीन अर्धशतकों तथा उनके बीच छठे विकेट के लिये 121 रन की शानदार साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को एकमात्र क्रिकेट टेस्ट में मंगलवार को 5वें दिन 4 विकेट से हराकर एकदिवसीय सीरीज की हार का बदला चुका लिया। 

जिम्बाब्वे ने श्रीलंका से 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से जीतकर इतिहास बनाया था और उसने एकमात्र टेस्ट में भी मेजबान टीम को कड़ी चुनौती दी। जिम्बाब्वे ने श्रीलंका के सामने 388 रन का लक्ष्य रखा था और श्रीलंका ने 3 विकेट पर 170 रन से आगे खेलते हुये छह विकेट पर 391 रन बनाकर मैच जीत लिया। यह मैच टेस्ट इतिहास में रिकार्डाें के लिहाज से अभूतपूर्व रहा। 

इस मैच में चारों पारियों में 300 से लेकर 400 तक का स्कोर बना। टेस्ट इतिहास में इस तरह की उपलब्धि का यह सिर्फ तीसरा मौका है। श्रीलंका ने अपनी जमीन पर सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। टेस्ट इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का यह पांचवां मौका है। 
 

Advertising