श्रीलंका के 419 के जवाब में पाक की ठोस शुरुआत

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2017 - 08:37 AM (IST)

अबू धाबी:  कप्तान दिनेश चांदीमल के नाबाद 155 रन के दम पर श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज यहां 419 रन पर ऑलआउट हो गई। हालांकि पाकिस्तान ने भी ठोस शुरुआत की और दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 64 रन बना लिए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। शान मसूद 74 गेंद में 30 रन पर नाबाद है तो वहीं समी असलम 65 गेंद पर 31 रन बना क्रीज पर डटे है। दोनों ने पारी की 16वें ओवर में दिलरुवान परेरा की ओवर में तीन चौके लगा साझेदारी और टीम के 50 रन पूरे किए।  

इससे पहले श्रीलंका ने कल के स्कोर 4 विकेट पर 227 रन से आगे खेलना शुरू किया। कल के नाबाद बल्लेबाज कप्तान दिनेश चांडीमल (नाबाद 155) और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (83) ने पहले घंटे के खेल में पाकिस्तान को विकेट नहीं लेने दिया। चांडीमल जहां संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे तो वहीं डिकवेला तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे। पारी की 112 वें ओवर में डिकवेला हसन अली (88 रन पर 2 विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गये। गेंद ने उनके बल्ले का किनारा ले स्टंप्स पर जा लगी। उन्होंने चांडीमल के साथ 134 रनों की साझेदारी की। 

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे परेरा (33) ने भी कप्तान का बखूब ही साथ दिया और 92 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस दौरान चांडीमल ने पारी की 118वें ओवर में मोहम्मद आमिर (63 रन पर कोई विकेट नहीं) की गेंद पर चौका जड़ अपने टेस्ट करियर का नौवां शतक पूरा किया। 146वें ओवर में परेरा का विकेट पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैरिस सोहेल (51 रन पर एक विकेट) ने लिया।   परेरा के आउट होने के बाद पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाये और पूरी टीम 154.5 ओवर में 419 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अब्बास (75 रन पर 3 विकेट) और यासिर शाह (120 रन पर तीन विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News