IND VS SL: धवन के शानदार शतक की बदौलत पहले दिन तक भारत का स्कोर 329/6

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 05:37 PM (IST)

पल्लेकेल: ओपनर शिखर धवन (119) और लोकेश राहुल(85) की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में छह विकेट पर 329 रन का संतोषजनक स्कोर बना दिया। धवन और राहुल ने टीम को सुबह के सत्र में अच्छी शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 188 रन की मजबूत साझेदारी की।

लेकिन बाकी सत्र में श्रीलंकाई स्पिनरों की फिरकी के सामने मध्यक्रम के बल्लेबाज संघर्ष करने के लिए मजबूर हो गए और दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 90 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 329 रन बना लिए हैं।  तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से पहले ही कब्जा कर चुकी मेहमान टीम पल्लेकेल में अपने पिछले मैचों के प्रदर्शन से कुछ पीछे दिखी जहां उसने गाले और कोलंबो में अपनी पहली पारियों में 600 का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि बल्लेबाजों ने दिन की समाप्ति तक संतोषजनक स्कोर बना लिया।

धवन ने मैच में अपना छठा शतक बनाया जबकि राहुल ने रिकार्ड निरंतर सातवां अर्धशतक ठोक दिया।  कप्तान विराट कोहली ने 42 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 31 रन की अहम पारियां खेलीं। मैच समाप्ति तक विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 13 रन और हार्दिक पांड्या एक रन बनाकर नाबाद क्रीज पर हैं। भारत का लंच तक एक भी विकेट नहीं निकाल सके श्रीलंकाई गेंदबाजों ने फिर 141 रन के भीतर मेहमान टीम के छह विकेट निकालकर कुछ राहत की सांस ली। लेफ्ट आर्म स्पिनर  पुष्पकुमारा मेजबान टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे और 18 ओवर में 40 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट निकाले।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News