बांग्लादेश का दबदवा जारी, श्रीलंका ने बनाई 139 रनों की बढ़त

Saturday, Mar 18, 2017 - 08:34 PM (IST)

कोलंबो: मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन ने मिलकर छह विकेट हासिल कर दबदबा बनाया लेकिन श्रीलंका ने दिमुथ करूणारत्ने के शतक की बदौलत आज यहां बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन स्टंप तक आठ विकेट गंवाकर 268 रन बना लिये।   

करूणारत्ने काफी देर तक एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने 126 रन की पारी खेली। दिलरूवान परेरा 26 और सूरंगा लकमल 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। श्रीलंका ने इस तरह 139 रन की बढ़त बना ली। पहली पारी में 338 रन बनाने वाली श्रीलंका ने सुबह बिना विकेट गंवाये 54 रन से आगे खेलना शुरू किया। 

उपुल थरंगा 26 रन बनाकर आफ स्पिनर मेहदी हसन की गेंद पर आउट हो गये। फिर करूणारत्ने और कुसाल मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिये 86 रन की भागीदारी निभायी। मुस्तफिजुर (52 रन देकर तीन विकेट) और शाकिब अल हसन (61 रन देकर तीन विकेट) ने इसके बाद तेजी से विकेट हासिल कर दबदबा बनाया। बांग्लादेश ने पहली पारी में 467 रन बनाये थे। 

Advertising