बंगलादेश दर्ज कर सकता है 100वें टेस्ट में ऐतिहासिक जीत

Saturday, Mar 18, 2017 - 06:28 PM (IST)

कोलंबो: बंगलादेश को अपने 100वें टेस्ट में ऐतिहासिक जीत की उम्मीद नजर आने लगी है। बंगलादेश ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को श्रीलंका के दूसरी पारी में आठ विकेट 268 रन पर गिरा दिये। श्रीलंका के पास इस समय सिर्फ 139 रन की बढ़त है और उसके दो विकेट बाकी हैं। 

बंगलादेश की टीम यदि मैच के अंतिम दिन शेष दो विकेट जल्दी चटका लेती है तो उसके पास अपने 100वें टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल करने का शानदार मौका रहेगा। बंगलादेश इस मैच से पहले तक श्रीलंका के खिलाफ 17 टेस्टों में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाया है। श्रीलंका ने सुबह अपनी पारी बिना कोई विकेट खोए 54 रन से आगे बढ़ाई लेकिन दिन की समाप्ति तक उसने अपने आठ विकेट गंवा दिये। 

मुस्ताफिजुर रहमान ने 19 ओवर में 52 रन पर तीन विकेट और शाकिब अल हसन ने 30 ओवर में 61 रन पर तीन विकेट लेकर श्रीलंका को झकझोर दिया। हालांकि ओपनर दिमुथ करूणारत्ने ने 244 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 126 रन की पारी खेली। लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। करूणारत्ने सातवें बल्लेबाज के रूप में 217 के स्कोर पर आउट हुये। स्टम्प्स के समय दिलरूवान परेरा 26 और सुरंगा लकमल 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

Advertising