श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट के लिए तिरिमाने को टीम में किया शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2017 - 07:55 PM (IST)

कोलंबोः श्रीलंका ने भारत के खिलाफ तीन अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के लिये चोटिल असेला गुणरत्ने के स्थान पर आज बायें हाथ के बल्लेबाज लाहिरू तिरिमाने को अपनी टीम में शामिल किया। तिरिमाने एक साल से भी अधिक समय से श्रीलंका की टेस्ट टीम से बाहर हैं। उन्होंने जून 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। रिपोर्ट के अनुसार बायें हाथ के स्पिनर लक्षण संदाकन को भी टीम में लिया गया है जबकि तेज गेंदबाज सुरंगा लखमल पीठ दर्द के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।  

नुवान प्रदीप और लाहिरू कुमारा अब श्रीलंका की टीम में मुख्य तेज गेंदबाज हैं संदाकन टीम में शामिल चौथे मुख्य स्पिनर हैं। रंगना हेराथ, दिलरूवान परेरा और मालिंदा पुष्पकुमारा पहले ही टीम में शामिल हैं। कप्तान दिनेश चंदीमल इस मैच में वापसी करेंगे। वह निमोनिया होने के कारण गाले में पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाये थे। तिरिमाने ने अब तक 26 टेस्ट मैचों में 1056 रन बनाये हैं जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 155 रन है जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मार्च 2013 में गाले में बनाया था।   

दूसरे टेस्ट मैच के लिये श्रीलंका की टीम इस प्रकार है : 
दिनेश चंदीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, उपुल थरंगा, दिमुथ करूणारत्ने, निरोशन डिकवेला, कुसाल मेंडिस, धनंजय डिसिल्वा, धनुष्का गुणतिलक, लाहिरू कुमारा, विश्व फर्नांडो, नुवान प्रदीप, रंगना हेराथ, दिलरूवान परेरा, मालिंदा पुष्पकुमारा, लक्षण संदाकन और लाहिरू तिरमाने।  
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News