फिक्सिंग मामले में श्रीसंत ने द्रविड़, धोनी पर दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2017 - 04:55 PM (IST)

नई दिल्लीः स्पाॅट फिक्सिंग में फंसे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने बीबीसीआई पर आरोप लगाने के बाद राहुल द्रविड़ आैर महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक अंग्रेजी  चैनल में दिए इंटरव्यू के दाैरान श्रीसंत ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि फिक्सिंग में फंसने के बाद द्रविड़ आैर धोनी ने उनका साथ नहीं दिया।

श्रीसंंत ने कहा कि आरोप लगने के बाद मैं उदास था आैर द्रविड़ को पता भी था कि मैं सही था लेकिन उन्होंने मेरा साथ नहीं दिया। इसके बाद मैने धोनी को भावक भरा मैसेज भेजा लेकिन उनका भी कोई जवाब नहीं आया। मेरे लिए यह सब देखना और इससे लड़ना मुश्किल है। 

उन्होंने कहा कि फिक्सिंग के मामले में 6 से 10 तक खिलाड़ियों के नाम सामने आए थे। अगर सारे 6 नाम बाहर आ गए तो इससे खेल पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। यह राष्ट्रीय टीम नहीं है और बीसीसीआई एक प्राइवेट फर्म है। अगर मुझे खेलने की इजाजत दी गई तो मैं दूसरे देश के लिए भी खेलने से बिल्कुल पीछे नहीं हटुंगा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News